कुछ करम हम पर अगर हो जायेगा...
तू बता मुझको तेरा क्या जायेगा...!
हम भी जी लेंगे जहाँ में चैन से
बंदापरवर भी है तू...कहलायेगा !
इस जहाँ में कौन अब तेरे सिवा...
मेरे हिस्से में तो बस तू आएगा...!
दुश्मनों की भीड़ है चारों तरफ...
मेरे खुदा मुझको बचा ले जायेगा...!
गर रहे हर वक्त मेरे साथ तू
इस जहाँ से वास्ता छूट जायेगा..!
घात में बैठा हुआ इंसान है..
जान ले के ही ये अब तो जायेगा...!
रहम कर दे तू अगर मेरे खुदा
आशियाँ मेरा भी बच ही जायेगा..!