सभी सूरत में अब मुझको, मेरा ईश्वर नज़र आए..!
अजब है रंग होली का, मेरे हमदम न पूछो तुम...
ये दिल करता है बस अब तो, जमाना यूँ ठहर जाए...!!
********************************************************
सभी पागल हुए हैं यूँ, बुरा है हाल होली में..!
नहीं कोई यहाँ भोला, सभी शातिर खिलाड़ी हैं..
चलेंगे दाँव ऐसा के, मचे भूचाल होली में..!!
***************************************************
आज सजा है मंच चलो मिल खेलें होली...
खूब पियेंगे भंग चलो मिल खेलें होली....!!
नैनों के है बाण और शब्दों की गोली...
अजब सभी के ढंग चलो मिल खेलें होली...!!
***************************************************
- "फगुआ फगुआ" गा रहीं, कुछ ना पूछो हाल...!!
- सखियों ने जब रंग दिया, हाल हुए बेहाल...!
***************************************************
शब्दों के हैं बाण औ, अँखियाँ बनी कटार...
रंगों की बौछार है, मार सके तो मार....!!
- ०५/०३/२०१५