Text selection Lock by Hindi Blog Tips

शनिवार, 12 मार्च 2011

बस यूँ ही..........





कुछ इस तरह से
निभाई है दोस्ती हमने !
रहे न हम किसी के
खुद से भी
करली दुश्मनी हमने !!
दुहाई देते रहे
ज़िंदगी  भर मुहब्बत की हम जिसको !
न की खुद 
अपनी ही मुहब्बत से
दोस्ती हमने !!

**********************************
ज़िंदगी भर तूने की अपनी ही मनमानी सनम !
दोष देता है तू क्यूँ हर वक़्त दूजे को सनम  !!

*********************************

बन पतंगा तू जला
शम्मा किसी के बज़्म की थी !
दोष देता तू रहा
शम्मा को अपने बज़्म की ही !!

**********************************

एक पतंगे की किस्मत में रोज़ कहाँ है जल जाना !
लेकिन शमा जली है हर एक रात नया एक परवाना !! 



12 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ी सुंदर पंक्तियाँ लिखी हैं आपने ... दूसरी रचना बहुत अच्छी लगी....

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब ...यूँ ही भी बहुत कुछ कह गयी ..

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर कविता, मन को भा गयी।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर रचनाएँ...दूसरी वाली रचना बहुत पसंद आई....
    इन्सान की फितरत दर्शाती है..

    जवाब देंहटाएं
  5. आप सभी का धन्यवाद....

    मेरा मार्गदर्शन करने के लिए...!!

    जवाब देंहटाएं
  6. कौन कहता है कि शंमा ने परवाने को बुलाया , मरने कि चाहत में वह खुद चला आया , अच्छी लगी बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. शमा - परवाने पर खूब लिखा है आपने वाह वाह.

    जवाब देंहटाएं
  8. thanx for decorating my blog with your comments,moreover आप ने भी बहुत अच्छा लिखा है ,बधाई

    जवाब देंहटाएं