दुनिया ऐसी बावरी,
सीख देय सब कोय !
वही सीख खुद गुन रहे,
सीख सीख तब होय !!
*************************************
तेरे मन में क्या छिपा ,
तू जाने, तू सोच !
मेरा मन खाली भया,
अब न रहा संकोच !!*************************************
जिव्हा तू बडभागिनी,
बड़े बड़ों को मारे !
तुझसे ही तो सब डरें,
तू न सोच बिचारे !!
*************************************
अपना कहा बिसरा दिया,
दूजे का किया याद !
अपना कहा जो बिचारे,
कबहूँ न रहे बिसाद !!
*************************************
भूत भविष्य सब सीख है,
जो दूजे को देय !
अपने पर जब आत है,
दोनों एक ही होय !!
***********************************
मानुस बिचारा बावरा,
दूजे की सोच बिचारे !
अपने मन की न दिखे,
दूजे अवगुण ही निहारे !!
************************************
प्यारे से ही प्यार है,
और प्यार संसार !
खुद से भी कर लीजिये,
बस थोड़ा सा प्यार !!
सभी दोहे सुंदर , अर्थपूर्ण हैं.....
जवाब देंहटाएंप्यार भरा संसार हो, रहे प्यार आधार
जवाब देंहटाएंbahut hi badhiya dohe...
जवाब देंहटाएंjai hind jai bharat
सुभानाल्लाह ..........दोहे भी उतने ही शानदार है जितनी आपकी एनी रचनाएँ होती हैं...........बहुत पसंद आये|
जवाब देंहटाएंमिलकर रहना सिखाती बहुत खूबसूरत रचना |
जवाब देंहटाएंसभी दोहे
जवाब देंहटाएंजीवन दर्शन की ही बात कर रहे हैं
बहुत अच्छी प्रस्तुति ...!
सभी दोहे सार्थक ..
जवाब देंहटाएंक्या बात है पूनम जी
जवाब देंहटाएंआज तो उपवन अध्यात्म की पावन और भीनी भीनी सुगंध से सुवासित है
बहुत शांति दायक दोहे
आभार आपका !
ek-par-ek.......bahut sunderta se likhi hain.
जवाब देंहटाएंbhaawpoorna dohe,badhaai !
जवाब देंहटाएंसार्थक दोहे!
जवाब देंहटाएंBhhavpurna, Arthpurna dohe...bahut sundar..
जवाब देंहटाएंबढ़िया दोहे.
जवाब देंहटाएंtumhaare man kee tumne likh dee
जवाब देंहटाएंmere man mein likh doon
tumhaare dohe ham ko bhaaye
phir kab likhoge ye bhee bataao
पूनम जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
आपके इस ब्लॉग की एक एक पोस्ट जो पिछले दिनों आईं … और जिन जिन पर मैं नहीं पहुंच पाया … लगता है बहुत कुछ खोया है मैंने…
तेरे मन में क्या छुपा , तू जाने , तू सोच !
मेरा मन खाली भया , अब न रहा संकोच!!
हे भगवान ! इतना ख़ूबसूरत छंद का रचनाकार !
… हमारी तो छुट्टी हुई फिर तो …
पूनम जी इतने सुंदर और श्रेष्ठ दोहों के लिए शब्द नहीं मेरे पास …
बधाई और मंगलकामनाओं सहित…
- राजेन्द्र स्वर्णकार
आपकी 'bas yun... hi.....' पर
जवाब देंहटाएंआकर मग्न हो जाता है मन.
कबीर के दोहे बहुत अच्छे लगते थे.
अब 'दोहे पूनम के' भी दिल में उतर गए.
आपको दिल से बहुत बहुत आभार.