Text selection Lock by Hindi Blog Tips

सोमवार, 7 मई 2012

"प्रेम गली अति साँकरी......"






"प्रेम गली अति साँकरी......"


हाँ....!!
प्रेम की गली ही होती है
जिसमें चलते-चलते 
चलने वाला गुम हो जाता है..!
और ज्ञान मार्ग पर चलने वाला 
चलता ही जाता है....
किसी मंजिल के इंतज़ार में...
किसी निष्कर्ष को पाने की चाह में...!
फिर भी मार्ग ख़त्म नहीं होता
हाँ ......
गली चलते-चलते कहीं न कहीं 
गुम ज़रूर हो जाती है..!!
शायद इसीलिए 
ज्ञानियों के इतिहास के पन्नों से 
उनको प्रेम करने वालों के 
नाम नदारत हैं............!!

8 टिप्‍पणियां:

  1. गली चलते-चलते कहीं न कहीं
    गुम ज़रूर हो जाती है..!!
    शायद इसीलिए
    ज्ञानियों के इतिहास के पन्नों से
    उनको प्रेम करने वालों के
    नाम नदारत हैं............!!

    प्रेम का नाम तो समर्पण है .....खुद को मिटा देना प्रेम की चरम सीमा है ..इसलिए इतिहास के पन्नों से ऐसे नाम नदारद हैं .....!

    जवाब देंहटाएं
  2. कभी कभी प्रेम की राह में भी ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं.....
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर और सार्थक पोस्ट है दी ।

    जवाब देंहटाएं
  4. जो प्रेम का ज्ञान पा जाता है फिर उसे किसी और ज्ञान की जरूरत ही कहाँ ... ज्ञानी तो भटकता है उसकी तलाश में ...

    जवाब देंहटाएं