कुछ करम हम पर अगर हो जायेगा...
तू बता मुझको तेरा क्या जायेगा...!
हम भी जी लेंगे जहाँ में चैन से
बंदापरवर भी है तू...कहलायेगा !
इस जहाँ में कौन अब तेरे सिवा...
मेरे हिस्से में तो बस तू आएगा...!
दुश्मनों की भीड़ है चारों तरफ...
मेरे खुदा मुझको बचा ले जायेगा...!
गर रहे हर वक्त मेरे साथ तू
इस जहाँ से वास्ता छूट जायेगा..!
घात में बैठा हुआ इंसान है..
जान ले के ही ये अब तो जायेगा...!
रहम कर दे तू अगर मेरे खुदा
आशियाँ मेरा भी बच ही जायेगा..!
'मेरे खुदा मुझको बचा ले जाएगा...'
जवाब देंहटाएंइस विश्वास को नमन!
बहुत खूब पूनम जी....इंसान की पुकार सुन खुदा उतार आएगा ज़रूर...
जवाब देंहटाएंरहम कर दे तू अगर मेरे खुदा
जवाब देंहटाएंआशियाँ मेरा भी बच ही जायेगा..!
बना रहे विश्वास....
अनु
सशक्त भाव उतारती पंक्तियाँ..
जवाब देंहटाएंखुदा का रहम तो हर पल बरस ही रहा है..
जवाब देंहटाएंबहुत ही लाजवाब पंक्तियाँ हैं ...
जवाब देंहटाएंउसका करम रहना चाहिए बस ...
Bahut hi umdaa khayaal , bahut hi khoobsoorti se pesh kiye hain aapne ... waaahhhhhhh....
जवाब देंहटाएं