शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

यादें........






मेरे पास है
यादों का एक कमरा.....
जिसमें बंद हैं
कुछ एहसास..
अनजाने..
अनकहे...
अनमने..
अनछुए...!
कुछ खुशियाँ हैं...
तुम्हारी...
मेरी...
कुछ हमारी...!
कुछ गम भी हैं...
तेरे...
मेरे...
कुछ अपने...!
और हैं कुछ 
उदासियाँ भी.....
लेकिन यहाँ मैं हूँ......
सिर्फ और सिर्फ मैं.....!!
यहाँ तुम 
दूर दूर तक
नज़र नहीं आते...!!


6 टिप्‍पणियां:

  1. उदासियों में सिर्फ मैं .... सुंदर नज़्म

    जवाब देंहटाएं
  2. उस अकेलेपन की कसक यहाँ तक पहुंची...बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं