मंगलवार, 18 सितंबर 2012

दुआओं में असर हो.....







ये चाह तमाम लोग तेरी रहगुज़र में हों...
अल्लाह करे  तेरी  दुआओं में असर हो !

तू दे दुआ जिसे वो करे तुझ पे भी असर 
मौला की खैर हो....यूँ  दुआओं में असर हो !

यूँ  तो  निगाहबान रहा मुझपे  भी  खुदा 
फिर भी ये चाह तेरी दुआओं में असर हो !

माना कभी रहा न तेरा मुझसे *इख्तिलाफ
फिर न हो मुलाक़ात.....दुआओं में असर हो !

नज़दीक आते आते हो गयीं  हैं  दूरियां...
हो **इल्तियाम-ए-दिल ये दुआओं में असर हो..!

*मतभेद
**दिल के ज़ख्म भरना 








3 टिप्‍पणियां: