रविवार, 8 मई 2011

कड़वा सच....













मैं रहूँगी तुम्हारे साथ ही
और तुम्हारे बिना भी 
क्योंकि...
आज मैं अपने साथ हूँ !
ये न सोच पाए तुम 
कि..
तुम्हारे साथ में रहने वाले को भी 
ज़रुरत होती है तुम्हारी !!
जबकि हर मुश्किल क्षण में  
सभी ने बराबर की भागीदारी की !
हर रिश्ते में तुम  
कुछ खोजते ही रहे हो !
क्या तलाश रहे हो ?
तुम जानो ???
वो तुम,जो अपनों को कंधा न दे पाए
आज दूसरों के लिए कंधा लिए फिरते हो !
और शायद mutual undarstanding के साथ
कन्धा मिल भी गया है तुम्हें
जहाँ तुम अपना दुखड़ा सुना सको !
और उसे भी ज़रुरत है तुम्हारे रुमाल की 
जिससे वह अपने आंसू पोंछ सके
तुम्हारे कंधे पर सर रख कर रो सके
और इस तरह दोनों के दुःख-दर्द  
जो "अपनों" ने दिए हैं 
कुछ तो कम हो सके !!
लेकिन....
जो दर्द तुमने मुझे दिए हैं 
ऐसा नहीं हो सकता है
उससे तुम आगाह न रहे हो 
तभी तो तुम उस विषय पर 
बात तक करना नहीं चाहते हो .
ऐसा नहीं है कि पुरानी बातों में 
तुम्हे दिलचस्पी नहीं है....
लेकिन वो बातें जो सामने वाले की
भावनाओं से जुड़ जाती हैं
तुम्हारे लिए वही पुरानी बातें
खोखली और बकवास हो जाती हैं 
और खुद के साथ जुड़ते ही 
दिलचस्प और प्रेरणादायक वाकया हो जाती है !
ऐसा ही होता आया है अब तक..!
तुम्हारे दिए हर दर्द को
मुझे अकेले सहना आता है 
यही तो किया है मैंने अब तक !
क्योंकि..
हर मुश्किल पल में 
मैंने तुम्हें खुद से अलग 
दूर खड़ा पाया है
औरों की भावनाओं का 
ध्यान रखने का दम भरने वाले तुम्हें  
कब मेरी भावनाओं का ध्यान रहा है
तुम्हारे सब कटु शब्दों को भी
मैंने शिव की भांति ही पिया है
और उफ़ तक न की.....
किसी को आगाह भी न होने दिया
और तुमने बदले में
मेरे बारे में न जाने
कहाँ-कहाँ क्या-क्या कहा है
आज भी तुम्हारे अपशब्द 
कंठ में समा कर जीवित हूँ
क्योंकि हमेशा ही
मुझे मेरी नज़रों के आगे
कुछ मासूम चेहरे नज़र आते रहे हैं
और उनके भ्रम को बनाए रखने के लिए
मेरे शब्द भी बेजुबान हो जाते हैं
पहले भी यही हाल था
और आज भी हालत बदले नहीं हैं
बस हमारी सोच बदल गई है
मुझे आज भरोसा है अपने आप पर, 
अपने गुरु और ईश्वर पर !
और इसीलिए मैं हूँ 
आज भी तुम्हारे ही साथ 
और तुम्हारे बिना भी !!

23 टिप्‍पणियां:

  1. BAHUT HI BHAVPURN PANKTIYAN HAIN. . HAR EK SABD DIL KO CHU GAYA. JAI HIND JAI BHARAT.

    जवाब देंहटाएं
  2. मार्मिक प्रस्तुति ....नारी विष पीती है पर शिव नहीं कहलाई जाती ..यही विडंबना है

    जवाब देंहटाएं
  3. ekdam satya...Shiva ki shakti roop garal ki dhaar apne bheetar samahit karti hai...behad bhavpravan...bahut badhiya...

    जवाब देंहटाएं
  4. आज तो लगता है मेरे मन की बात कह दी…………सारा दर्द उमड आया है।

    जवाब देंहटाएं
  5. शिव का विषपान मौन था , हलक का नीलापन मौन स्वीकृति , - भरोसा है तो फिर डर कैसा !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही खुबसूरत अह्साशों को शब्द दिए है आपने.......कितना सच बयान करती है पोस्ट......शुरुआत की पंक्तियाँ बहुत पसंद आयीं मुझे.......प्रशंसनीय|

    जवाब देंहटाएं
  7. मैंने कई बार कमेन्ट डाला पर जाने क्या बात है !

    जवाब देंहटाएं
  8. aapki yah rachna bahut hi achchhi lagi ....

    जवाब देंहटाएं
  9. विष और शिव के संयोग में सृष्टि का दैविक रूप है... आम जीवन में जहाँ भौतिकता ,निरीहता और छिनने का संयोग है वह कई प्रश्न खड़े करता है !

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर रचना के लिये बहुत-बहुत आभार......

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही बेहतरीन रचना के लिए हार्दिक बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  12. सुन्दर रचना..बहुत सुन्दर लिखा है . हार्दिक धन्यवाद .

    जवाब देंहटाएं
  13. naari vish peeti hai par shiv nahi kehlati asia sambhita ji ne kaha
    par naari vish par meera kehlati hai
    aur apne amar prem ke saath amar ho jati hai

    जवाब देंहटाएं
  14. क्यूँ चोट करती है आपकी एक एक शब्द...क्यूँ ?
    दिल मैं लगी सब टूटे पल को ...
    घायल सभी लम्हों को संभाले...
    एक एक पल को समेटे और
    शब्दों के चादर से उन्हें सजाये...

    आप भी जी उठेंगी और आपके शब्दों से सजी ये खूबसूरत पंक्तियां भी..कविता से खिल उठेंगे... लिखते रहिये ....खूब सवारती हैं शब्दों को अपने अंदर के भावों से....

    संजय
    http://chaupal-ashu.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  15. पूनम जी ...इस कविता ने पहुंचा दिया है...आपकी रचनाओं के गहन तल तक ...बड़े दिनों से आपको पढने कि ख्वाहिश थी....आज मौका लगा
    कविता को लेकर मुझे और कोई कमेन्ट करने का मन नही पूनम जी..बस मैं सखा भाव से आपके दर्द को अनुभव करा रहा हूँ ....!

    जवाब देंहटाएं
  16. poonam ji aapki sabhi rachnayen pard lee sabhi bahut sunder hain

    जवाब देंहटाएं