गुरुवार, 14 जुलाई 2016

यूँ लगे है कि आ गया कोई.....







इक खराबा बसा गया कोई...
प्यार फिर से जता गया कोई..!

ख्वाब रूठे थे मुझसे बरसों से..

आज सपने जगा गया कोई..!

बिन पिए इक नशा सा रहता है..

होश ऐसे उड़ा गया कोई..!

नींद में उठ के बैठ जाती हूँ..

यूँ लगे है कि आ गया कोई..!

रात की बात क्या करें 'पूनम'..

बुझ चुकी लौ जला गया कोई..!


***पूनम***


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें