शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

राबता......




बेवजह उनसे बात कर डाली...
अपनी तबियत खराब कर डाली...

प्यार जब हो सका नहीं मुझसे...
मेरी बदनामियां ही कर डाली

हमने देखा नहीं उन्हें कब से...
जिंदगी यूँ तबाह कर डाली..

उनको था नाज़ अपनी सूरत पे
फिर भी सूरत खराब कर डाली..

हम भी कमतर नहीं थे कुछ उनसे...
जिंदगी उनके नाम कर डाली...

आप क्यूँ बेवजह दुखी हैं अब...
आप पर हमने है नज़र डाली

आपसे राबता रहा 'पूनम'..
इसलिए आज बात कर डाली...!

सोमवार, 23 सितंबर 2013

मेरा इश्क..........



मेरा इश्क मेरा जुनून है....नहीं तुझसे कोई गिला किया...
मेरे नाम से तू उबर गया...नहीं मुझसे फिर तू मिला किया 

मेरी चाहतें....मेरी नेमतें....मेरे अधखुले कई ख्वाब हैं...
जो कुबूल हो भी तुझे कभी....मेरे आंसुओं ने गिला किया 

वो जो मेहरबां था कभी मेरा....नहीं राजदां है वो अब मेरा 
कभी दिल गवां के भी हंस दिए....कभी दिल से दिल का सिला दिया

मेरा दिल कभी तेरे नाम था...मेरे दिल में तू सरेआम था... 
रही अब तलब न मुझे तेरी...दिल-ए-गुल था...यूँ ही खिला किया 

मैं तेरे नसीब में थी कहाँ...तू मेरा नसीब भी न रहा...
जो बनी दुआ तो सिमट गयी...तन्हाई को भी जिला दिया 

मैं थी एक शम्मा जो बज़्म में...नहीं दे सकी तुझे रौशनी
मेरा जिस्म जल के न मिट सका...तुझे खाक में तो मिला दिया 






शनिवार, 21 सितंबर 2013

मैं.....






मेरे जीवन की अभिलाषा...
न जाने कब पूरी होगी...
अस्फुट से स्वर की चंचलता...
तुझ से मिल कर स्थिर होगी...
तू परिचित भी है..अपरिचित भी...
तू अपना भी...बेगाना भी...
न जाने ये कैसा अभिनय...
जाना भी है...अनजाना भी...
मेरे अपने...मेरे सपने...
तू पास भी है..तू दूर भी है...
तू मुझमें है आधा -आधा...
तू मुझमें ही सम्पूर्ण भी है...!!




***पूनम***



गुरुवार, 12 सितंबर 2013

सदके.......






तेरी बातों में अब मुझको...मुहब्बत ही नज़र आती..
ए मेरे यार! मैं तुझ पे.....तेरे इस प्यार पे सदके..!!

तेरे इकरार के सदके....तेरे इनकार के सदके...
कहा कुछ भी नहीं लेकिन...तेरे इज़हार के सदके...!!


***पूनम***





सोमवार, 2 सितंबर 2013

अधूरे ख्वाब...





बेचैन बहुत कर देते हैं 
कुछ ख्वाब अधूरे इस दिल को..
चुपके से दिल में रहते हैं ! 
जो ख्वाब न पूरे हो पाए 
अक्सर आँखों में चुभते हैं !
पलकों पर ओस की बूंदों से 
लहराते हैं कुछ झिलमिल से 
कुछ ख्वाब अधूरे-आधे से 
जो आज छलक फिर आये हैं 
इन आँखों में आँसू बन कर...
इन पलकों पर मोती बन कर....!!



***पूनम***