सोमवार, 2 सितंबर 2013

अधूरे ख्वाब...





बेचैन बहुत कर देते हैं 
कुछ ख्वाब अधूरे इस दिल को..
चुपके से दिल में रहते हैं ! 
जो ख्वाब न पूरे हो पाए 
अक्सर आँखों में चुभते हैं !
पलकों पर ओस की बूंदों से 
लहराते हैं कुछ झिलमिल से 
कुछ ख्वाब अधूरे-आधे से 
जो आज छलक फिर आये हैं 
इन आँखों में आँसू बन कर...
इन पलकों पर मोती बन कर....!!



***पूनम***


5 टिप्‍पणियां: