सोमवार, 1 अप्रैल 2013

कोई तो है.....










कोई तो है....जो मेरा इंतज़ार करता है..
दिल,तमन्ना औ' हम पे जां निसार करता है..!

मेरे दीदार को तरसे हैं...किसी की ऑंखें...
वो एक शख्स.....बहुत मुझसे प्यार करता है..!

न नाम है कोई..और न कोई शक्ल-ओ-सूरत 
कोई तो है....जो मेरे साथ साथ चलता है...!

कोई जो पूछे तो...कैसे बताऊँ मैं उसको..
कौन है वो मेरा...क्यूँ मुझको प्यार करता है..!

बड़ा बेख़ौफ़ है वो शख्स ज़माने भर से...
बन के हमसाया मेरे साथ साथ चलता है....!

आज की शाम थी कुछ अजीब सी....




6 टिप्‍पणियां:

  1. कोई तो है जो मेरा इन्तज़ार करता है -पूरी कविता हृदयस्पर्शी है । हर पंक्ति में सुन्दर भाव पिरिए गए हैं । रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

    जवाब देंहटाएं
  2. कोई तो है ..... बहुत सुंदर भावभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं