रविवार, 12 जून 2011

अश्क....





हमने सोचा भी न था ऐसा भी दिन आएगा !
आँखों में बसता है जो दिल से दूर जायेगा !!

हमने बांधा नहीं आँखों में बसाया था उसे !
क्या खबर थी कि वह अश्कों में ही ढल जाएगा !!

औरों की शम्मा पे जलते हुए देखा है तुझे !
अपने घर का अन्धेरा कैसे तू मिटाएगा !!

तू मेरे दिल में है हर वक़्त साथ है मेरे !
तेरे वजूद में तू खुद न समा पायेगा !!

तूने खुद अपनी कही अपनी करी अपनी सुनी !
तेरा किया और कहा तेरे साथ जायेगा !! 



11 टिप्‍पणियां:

  1. हमने बांधा नहीं आँखों में बसाया था उसे !
    क्या खबर थी कि वह अश्कों में ही ढल जाएगा !!

    खूबसूरती से कही अपनी बात ..

    जवाब देंहटाएं
  2. सम्बन्धों के जटिल तार हैं,
    पीड़ा के समुचित उभार हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. aankhon mein bandh lijiye aur jee jaiye unhe,
    taumra unko is tarah se hi paa jaaiye unhe.

    bahut achha Punam ji...ek ek pankti samwad sthapit karti hai seedhe man se.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब शानदार ग़ज़ल है पूनम जी......आखिरी वाला शेर तो कमाल का है.....ब्लॉग का नया स्वरुप मुझे कुछ खास नहीं लगा.....हो सके तो बदल लें|

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ... बहुत खूब कहा है आपने ।

    जवाब देंहटाएं