शनिवार, 22 जनवरी 2011

तेरा इंतज़ार हूँ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,




तूने नहीं जाना,न पहचाना मुझे अभी !
दामन में तेरे रहती हूँ, मैं वो बहार हूँ !!

आये न शर्म खुद पे,तुझे मेरे हमनशीं !
तेरे लिए मैं,खुद से ही खुद शर्मशार हूँ  !!

फिर भी रही कमी,न रहा मुझसे रू-ब-रू !
कहने को किसी को,तू कहे-"तेरा प्यार हूँ !!"

जो तेरा था तुझी ने,खुद उसको भुला दिया !
कोई न मिलेगा,जो कहे-"तेरा प्यार हूँ !!"

जाने क्या खोज है तुझे,कि फिरे तू दर-ब दर !
"बन्दे की दुआ",कोई कहे-"तेरा इंतज़ार  हूँ !!"

5 टिप्‍पणियां: