मंगलवार, 4 जनवरी 2011

तेरा साथ................





तेरे साथ होने का
एहसास भी अजीब है
पास न हो कर भी
तू आज भी करीब है,
क्योंकि-
तू मुझमें  ही बसता है कहीं.
बहुत  चाहा  कि भूल जाऊं
पर तू है हर पल
मेरे पास......
यहीं कहीं........!!!

2 टिप्‍पणियां: